Mujhko Peena Hai Peene Do [Remix]

Zameer Kazmi

मुझको पीना है पीने दो
मुझको जीना है जीने दो
मुझको पीना है पीने दो
मुझको जीना है जीने दो
तुम अमीर हो खुशनसीब हो
मै गरीब हूँ बदनसीब हूँ
पी पी के जख्म अपने सीने दो
मुझको पीना है पीने दो
मुझको जीना है जीने दो

अगर जरा थके हो तो सुनो
ख़ुशी मे आप थोडा गम भरो
लगाओ घूट तुम भी प्यार से
मेरी तरह पियो और जियो
लगाओ घूट तुम भी प्यार से
मेरी तरह पियो और जियो

टूटे जाम देख ना सके
दिल को टूटता क्या देखते
तुम अमीर हो खुशनसीब हो
मै गरीब हूँ बदनसीब हूँ
पी पी के जख्म अपने सीने दो
मुझको पीना है पीने दो
मुझको जीना है जीने दो

किसी की यार परवाह क्यो करू
किसी से यार मै क्यो डरू
इस दुनिया ने मुझको क्या दिया
मै इसकी उसकी फिक्र क्यो करू
इस दुनिया ने मुझको क्या दिया
मै इसकी उसकी फिक्र क्यो करू
ये भला हुआ मिली शराब
वरना कैसे दिन गुजारते
तुम अमिर हो खुशनसीब हो
मै गरीब हूँ बदनसीब हूँ
पी पी के जख्म अपने सीने दो
मुझको पीना है पीने दो
मुझको जीना है जीने दो

Trivia about the song Mujhko Peena Hai Peene Do [Remix] by Mohammed Aziz

Who composed the song “Mujhko Peena Hai Peene Do [Remix]” by Mohammed Aziz?
The song “Mujhko Peena Hai Peene Do [Remix]” by Mohammed Aziz was composed by Zameer Kazmi.

Most popular songs of Mohammed Aziz

Other artists of Film score