Zindagi Ne Kiye

Sameer

तू सब देखे, देख के सब कुछ
करले आँखे बंद, मालिक कैसे
तेरी धरती से, होगा पाप का अंत

पाप का अंत, पाप का अंत

जिंदगी ने किए ऐसे जुल्मो सितम
जीते जी मार गये तेरी दुनिया मे हम
कहा सोया है तू भगवान
कहा सोया है तू भगवान
जिंदगी ने किए ऐसे जुल्मो सितम
जीते जी मर गये तेरी दुनिया मे हम
कहा सोया है तू भगवान
कहा सोया है तू भगवान

आ आ आ आ आ

ओ ओ ओ ओ ओ

एक अबला की यूँ आबरू लूट ली
दिन दहाड़े किसी ने यहा
आज धरती तेरी क्यू नही फट गयी
क्यू ना टूटा तेरा आसमान
खोल आँखे ज़रा देख मुड़कर कभी
क्या है दुनिया तेरी, क्या है ये जिंदगी
क्या से क्या हो गये इंसान
कहा सोया है तू भगवान

आ आ आ आ आ

तेरे होते हुए एक मासूम पर
जुल्म ऐसा जिन्होने किया
देखना है मुझे वो अदालत तेरी
उनका करती है क्या फ़ैसला
तू भले चुप रहे चुप मैं कैसे रहु
बन के ज्वालामुखी क्यू ना मैं फूँक दूं
तेरी धरती तेरा आसमान
कहा सोया है तू भगवान

कहा सोया है तू भगवान

कहा सोया है तू भगवान

Trivia about the song Zindagi Ne Kiye by Mohammed Aziz

Who composed the song “Zindagi Ne Kiye” by Mohammed Aziz?
The song “Zindagi Ne Kiye” by Mohammed Aziz was composed by Sameer.

Most popular songs of Mohammed Aziz

Other artists of Film score