Aaj Ki Raat Mere Dil Ki Salami [LoFi]

NAUSHAD, SHAKEEL BADAYUNI

ये रात जैसे दुल्हन बन गई है चिरागों से
करुंगा और उजाला मैं दिल के दाग़ों से

आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले
कल तेरी बज़्म से दीवाना चला जाएगा
शम्मा रहे जाएगी परवाना चला जाएगा
आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले

तेरी महफ़िल तेरे जलवे हों मुबारक तुझको
तेरी उल्फ़त से नहीं आज भी इनकार मुझे
तेरा मय खाना सलामत रहे ऐ जान ए वफ़ा
मुस्कुराकर तू ज़रा देख ले इक बार मुझे
फिर तेरे प्यार का मस्ताना चला जाएगा
कल तेरी बज़्म से दीवाना चला जाएगा
शम्मा रहे जाएगी परवाना चला जाएगा
आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले

Trivia about the song Aaj Ki Raat Mere Dil Ki Salami [LoFi] by Mohammed Rafi

Who composed the song “Aaj Ki Raat Mere Dil Ki Salami [LoFi]” by Mohammed Rafi?
The song “Aaj Ki Raat Mere Dil Ki Salami [LoFi]” by Mohammed Rafi was composed by NAUSHAD, SHAKEEL BADAYUNI.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious