Aapne Yaad Dilaya To

Majrooh Sultanpuri, Roshan

आप ने याद दिलाया तो मुझे याद आया
आप ने याद दिलाया तो मुझे याद आया
के मेरे दिल पे पड़ा था कोई गम का साया
आप ने याद दिलाया
मैं भी क्‍या चीज़ हूँ खाया था कभी तीर कोई
दर्द अब जाके उठा चोट लगे देर हुई
तुम को हमदर्द जो पाया तो मुझे याद आया
के मेरे दिल पे पड़ा था कोई गम का साया
आप ने याद दिलाया
मैं ज़मीन पर हूँ ना समज़ा ना परखना चाहा
आसमान पर ये कदम झूम के रखना चाहा
आज जो सर को झुकाया तो मुझे याद आया
के मेरे दिल पे पड़ा था कोई गम का साया
आप ने याद दिलाया
मैने भी सोचलिया साथ निभाने के लिए
दूर तक आऊंगी में तुमको मनाने के लिए
दिल ने एहसास दिलाया तो मुझे याद आया
आप ने याद दिलाया तो मुझे याद आया
आप ने याद दिलाया तो मुझे याद आया

Trivia about the song Aapne Yaad Dilaya To by Mohammed Rafi

Who composed the song “Aapne Yaad Dilaya To” by Mohammed Rafi?
The song “Aapne Yaad Dilaya To” by Mohammed Rafi was composed by Majrooh Sultanpuri, Roshan.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious