Ab Hum Bhi Banenge Dulha

Sudhir Phadke, Jani Kulwant

ओ हो ओ हो

हदिपा
हदिपा
अब हम भी बनेंगे दूल्हा
अपना भी जलेगा चूल्हा
अब हम भी बनेंगे दूल्हा
अपना भी जलेगा चूल्हा
ते भाभी ज़रा नाच के दिखा
आए हाए
ते भाभी ज़रा नाच के दिखा
नि भाभी ज़रा नाच के दिखा
होये होये होये

आज किस्मत की मैना, आहो
मेरे कानो मे बोली, ओहो
मेरे घर भी आएगी, ओहो
एक बुलबुल की डॉली
जिसकी सूरत को अब तक हा
दिल के शीशे मे देखा है
जिसके सुंदर मुखड़े को हा
मैने सपनो मे चूमा है
गुलबो की वो डाली
सॅरू से कद वाली
वही तो मेरे घर मे आएगी
आए हाए हाए
ते भाभी ज़रा नाच के दिखा
ते भाभी ज़रा नाच के दिखा

होये

उसे डॉली से उठा के
सजी सेज पे बिता के
तोड़ा घुंघटा हटा के
हो गोरा अंग अंग देखूँगा हे हे
मुझे साथ लेके जाना तेरा यार तू पुराना
तेरा हँसना हँसना
हो मैं भी संग संग देखूँगा होये हूए
देखकर उसका जलवा हा
मार ना जाए तू गश ख़ाके
टूट जाते है तारे हा
उसकी नज़रो से टकराके
वो जिसकी जवानी जनाब की रवानी
वही तो मेरे घर मे आएगी हाए हाए
ते भाभी ज़रा नाच के दिखा
नि भाभी ज़रा नाच के दिखा
अब हम भी बनेंगे दूल्हा
अपना भी जलेगा चूल्हा
अब हम भी बनेंगे दूल्हा
अपना भी जलेगा चूल्हा

Trivia about the song Ab Hum Bhi Banenge Dulha by Mohammed Rafi

Who composed the song “Ab Hum Bhi Banenge Dulha” by Mohammed Rafi?
The song “Ab Hum Bhi Banenge Dulha” by Mohammed Rafi was composed by Sudhir Phadke, Jani Kulwant.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious