Ae Dildaar O Dildaar

Anand Bakshi

दे दीदार ओ दिलदार
हाए जनक जारोखे से एक बार
आशिक़ तेरे दर पे आके
बन गया चोकीदार की
दे दीदार ओ दिलदार

होता है कही कुछ खटका
लगता मुझे एक झटका
होता है कही कुछ खटका
लगता मुझे एक झटका
च्चल च्चल च्चालक जाता है
मेरे अरमानो का मटका
मेरे अरमानो का मटका
हर आहत पे चॉक की
जानी होता हू टेयर
दे दीदार ओ दिलदार
हाए जनक जारोखे से एक बार
आशिक़ तेरे दर पे आके
बन गया चोकीदार की
दे दीदार ओ दिलदार

ओ नखरे तख्रे वाली
यह रात है काली काली
ओ नखरे तख्रे वाली
यह रात है काली काली
कर सामने चाँद सा मुखड़ा
चाहे चुप जा दे कर गली
चाहे चुप जा दे कर गली
वरना फंड के आजौगा
यह उची दीवार
दे दीदार ओ दिलदार
हाए जनक जारोखे से एक बार
आशिक़ तेरे दर पे आके
बन गया चोकीदार की
दे दीदार ओ दिलदार

में तुझपे होके लट्तू
तेरे नाम का बन गया रट्टू
में तुझपे होके लट्तू
तेरे नाम का बन गया रट्टू
तेरे घाम का उठा के बोज़ा
बना आदमी से में टट्टू
बना आदमी से में टट्टू
अब तडपा तडपा के यू ना
मुझको मार की दे दीदार
हाए जनक जारोखे से एक बार
आशिक़ तेरे दर पे आके
बन गया चोकीदार की
दे दीदार ओ दिलदार

Trivia about the song Ae Dildaar O Dildaar by Mohammed Rafi

Who composed the song “Ae Dildaar O Dildaar” by Mohammed Rafi?
The song “Ae Dildaar O Dildaar” by Mohammed Rafi was composed by Anand Bakshi.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious