Ae Jan-E-Wafa

RAHUL DEV BURMAN, RAJINDER KRISHAN

ए जान-ए-वफ़ा
ऐसा भी क्या तुम तो खफा हमसे हो गए
ए जान-ए-वफ़ा
ऐसा भी क्या तुम तो खफा हमसे हो गए
ये तुमने कहा था के हम है तुम्हारे
तो हम भी ये समझे के तुम हो हमारे
फिर हमें किस बात की सज़ा दे रहे हो
ए जान-ए-वफ़ा
ऐसा भी क्या तुम तो खफा हमसे हो गए

इधर रह गयी या उधर रह गयी है
कही कुछ कमी सी मगर रह गयी है
मेरी वफ़ा का ये क्या सिला दे रहे हो
ए जान-ए-वफ़ा
ऐसा भी क्या तुम तो खफा हमसे हो गए

जहा प्यार होगा शरारत भी होगी
जहा होगी अनबन मोहोब्बत भी होगी
झुकी झुकी आँखो से ये पता दे रहे हो
ए जान-ए-वफ़ा
ऐसा भी क्या तुम तो खफा हमसे हो गए
ए जान-ए-वफ़ा
ऐसा भी क्या तुम तो खफा हमसे हो गए

Trivia about the song Ae Jan-E-Wafa by Mohammed Rafi

Who composed the song “Ae Jan-E-Wafa” by Mohammed Rafi?
The song “Ae Jan-E-Wafa” by Mohammed Rafi was composed by RAHUL DEV BURMAN, RAJINDER KRISHAN.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious