Apne Aanchal Ki Hawa

ANANDSHI BAKSHI, G S Kohli

आ आ आ आ आ
इबदिदाए इश्क है रोता है क्या
अरे आगे आगे देखिये
होता है क्या
अरे अपने आँचल
अपने आँचल की ज़रा
मुझको हवा देते चलो
अपने आँचल की ज़रा
मुझको हवा देते चलो
दर्द जो तुमने दिया
उसकी दवा देते चलो
अपने आँचल की ज़रा
मुझको हवा देते चलो

मेरी शामत आयी थी
कहा फास गया
मेरी शामत आयी थी जो
आपका मेहमान हुआ
मेरी शामत आयी थी जो
आपका मेहमान हुआ
मेरा ही सामान मेरी
मौत का सामान हुआ
हो
अरे हो गयी
हो गयी मुझसे खता
अब तुम सजा देते चलो
हो गयी मुझसे खता
अब तुम सजा देते चलो
दर्द जो तुमने दिया
उसकी दवा देते चलो
अपने आँचल हाय हाय
अपने आँचल की ज़रा
मुझको हवा देते चलो

पूछते है अरे भाई
क्या पूछता है
पूछता है तुमसे हर
एक छाला मेरे पाव का
पूछता है तुमसे हर
एक छाला मेरे पाव का
यह जहनुम का है रस्ता
या तुम्हारे गाँव का
हो
चल बसु
चल बसु ने चलते चलते
ये दुआ देते चलो
चल बसु ने चलते चलते
ये दुआ देते चलो
दर्द जो तुमने दिया
उसकी दवा देते चलो
अपने आँचल हाँ हाँ
अपने आँचल की ज़रा
मुझको हवा देते चलो

Trivia about the song Apne Aanchal Ki Hawa by Mohammed Rafi

Who composed the song “Apne Aanchal Ki Hawa” by Mohammed Rafi?
The song “Apne Aanchal Ki Hawa” by Mohammed Rafi was composed by ANANDSHI BAKSHI, G S Kohli.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious