Apni Chhaya Mein Bhagwan

C. RAMCHANDRA, RAJINDER KRISHAN

आशा के जब दीप बुझे तो मन का दीप जला
जग का रास्ता छोड़ मुसाफिर तेरी राह चला
अपनी छाया मे भगवन बिठा ले मुझे
अपनी छाया मे भगवन बिठा ले मुझे
मैं हू तेरा तू अपना बना ले मुझे
अपनी छाया मे भगवन बिठा ले मुझे
मैं हू तेरा तू अपना बना ले मुझे

अब मुझे गम का गम, ना खुशी की खुशी
अब मुझे गम का गम, ना खुशी की खुशी
है अंधेरा भी मेरे लिए रोशनी
मैं जीऊ जब तलक़
मैं जीऊ जब तलक़ आजमा ले मुझे
आजमा ले मुझे
मैं हू तेरा तू अपना बना ले मुझे
अपनी छाया मे भगवन बिठा ले मुझे
मैं हू तेरा तू अपना बना ले मुझे

देखकर मैं किसी की खुशी ना जलु
देखकर मैं किसी की खुशी ना जलु
राह इंसानियत की हमेशा चलू
भूल जाऊं तो
भूल जाऊं तो जग से उठा ले मुझे
तू उठा ले मुझे
मैं हू तेरा तू अपना बना ले मुझे
अपनी छाया मे भगवान बिठा ले मुझे
मैं हू तेरा तू अपना बना ले मुझे

Trivia about the song Apni Chhaya Mein Bhagwan by Mohammed Rafi

Who composed the song “Apni Chhaya Mein Bhagwan” by Mohammed Rafi?
The song “Apni Chhaya Mein Bhagwan” by Mohammed Rafi was composed by C. RAMCHANDRA, RAJINDER KRISHAN.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious