Are Bhai Haay Haay Na Kar

Jan Nisar Akhtar

ये मोटर की फर फर प र रा रा रा
हवओ की सर सर र रा रा रा रा रा
उड़े जा रहे है उड़े जा रहे है
मज़े आ रहे है मज़े आ रहे है
मज़े आ रहे है मज़े आ रहे है

मगर पेट बुखा चमन दिल का सूखा
बड़े बेशरम है जिए जा रहे है
बड़े बेशरम है जिए जा रहे है
बड़े बेशरम है जिए जा रहे है
जिए जा रहे है
अरे भाई अरे भाई हाए हाए ना कर दुनिया दो दिन की
अरे भाई हाए हाए ना कर दुनिया दो दिन की
ठंडी ठंडी आहे ना भर दुनिया दो दिन की
ठंडी ठंडी आहे ना भर दुनिया दो दिन की
अरे भाई हाए हाए ना कर दुनिया दो दिन की

जब फ़ुर्सत की तकदीर मिले
और पकी पकायी खीर मिले
ओ भैया खीर मिले
जब फ़ुर्सत की तकदीर मिले
और पकी पकायी खीर मिले अहा
तो फिर जो करना हो तो कर दुनिया दो दिन की
तो फिर जो करना हो तो कर दुनिया दो दिन की
ठंडी ठंडी आहे ना भर दुनिया दो दिन की
अरे भाई हाए हाए ना कर दुनिया दो दिन की

दिल से दिल को टकराने दो
दो दो छोटे हो जाने दो हो जाने दो
दिल से दिल को टकराने दो
दो दो छोटे हो जाने दो अहा
बिछा दो दुनिया की चादर दुनिया दो दिन की
अरे भाई हाए हाए ना कर दुनिया दो दिन की

उस हुस्न पे गुस्से का आलम
अब रुपए शिकन ज़ूलफे बर्हम ज़ूलफे बर्हम
ये नन्हा सा दिल और बारे आलम
ये नन्हा सा दिल और बारे आलम हाए हाए
अरे भाई हस भी लो दम भर दुनिया दो दिन की
अरे भाई हस भी लो दम भर दुनिया दो दिन की
ठंडी ठंडी आहे ना भर दुनिया दो दिन की
अरे भाई हाए हाए ना कर

Trivia about the song Are Bhai Haay Haay Na Kar by Mohammed Rafi

Who composed the song “Are Bhai Haay Haay Na Kar” by Mohammed Rafi?
The song “Are Bhai Haay Haay Na Kar” by Mohammed Rafi was composed by Jan Nisar Akhtar.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious