Aya Re Khilonewala

LAXMIKANT PYARELAL, ANAND BAKSHI

आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे
आओ मेरी आँख के तारों
कहाँ गए? ओ, मेरे प्यारों उउउउ
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे

शोर क्यूँ मचाती है? ये बरखा, दीवानी
शोर क्यूँ मचाती है? ये बरखा, दीवानी
बरसा घटाओं से, लाखों मन-पानी
मेरी तरह तुम कभी रोए हो?
ओ, सावन के नज़ारों
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे

भरी है कलियों से हर बाग़ की डाली
भरी है कलियों से हर बाग़ की डाली
मेरी तो झोली में दो फूल थे ख़ाली
छीन लिए वो भी काहे तुमने?
ओ, बेईमान बहारों
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे

देखो मैंने गुड्डे की शादी है रचाई
देखो मैंने गुड्डे की शादी है रचाई
मेरी प्यारी गुड़िया की बारात है आई
गोरी चली बाबुल के घर से
डोली ले आओ कहारों
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे
आओ मेरी आँख के तारों
कहाँ गए? ओ, मेरे प्यारों उउउ

Trivia about the song Aya Re Khilonewala by Mohammed Rafi

When was the song “Aya Re Khilonewala” released by Mohammed Rafi?
The song Aya Re Khilonewala was released in 2012, on the album “Audiobiography Vol. 2”.
Who composed the song “Aya Re Khilonewala” by Mohammed Rafi?
The song “Aya Re Khilonewala” by Mohammed Rafi was composed by LAXMIKANT PYARELAL, ANAND BAKSHI.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious