Bachchiyan Jawan Te Boodhiya

Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

बच्चियाँ जवान ते बूढ़िया
हाय सब पहने मेरी चूड़ियाँ चूड़ियाँ
बच्चियाँ जवान ते बूढ़िया

सालों और महीनों से मैं हु साथ हसीनो के
सालों और महीनों से मैं हु साथ हसीनो के
मैंने पकडे हाथ हजारो पर्दा नशीनों के
कुछ न कुछ मेरी मजबूरियां
बच्चियाँ जवान ते बूढ़िया
हाय सब पहने मेरी चूड़ियाँ चूड़ियाँ
बच्चियाँ जवान ते बूढ़िया

अपने दिल की बात करो
तुम सब आगे हाथ करो
मैं किस्मत का हाल कहुँ
कैसा है ये साल कहुँ
तुझ पर प्रेम का साया है
तेरा नाम भी छाया है
चोरी से चुपके चुपके
किस से मिलती है छुपके
रूप तेरा शहज़ादी का
तुझको शौक है शादी का
तेरा भाग तो ऐसा है
बस पैसा ही पैसा है
तेरी किस्मत कहती है
मन में चिंता रहती है
जाने कैसा पति मिले
काश कोई लखपति मिले
तू जैसा वर चाहेगी
वैसा ही घर पायेगी
पहना कर ये काले रंग की चूड़ियाँ
बच्चियाँ जवान ते बूढ़िया
हाय सब पहने मेरी चूड़ियाँ चूड़ियाँ
बच्चियाँ जवान ते बूढ़िया

Trivia about the song Bachchiyan Jawan Te Boodhiya by Mohammed Rafi

Who composed the song “Bachchiyan Jawan Te Boodhiya” by Mohammed Rafi?
The song “Bachchiyan Jawan Te Boodhiya” by Mohammed Rafi was composed by Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious