Bachke Balam Chal

Hasarat Jaipuri

बचके बलम चल की रस्ता है मुश्किल मोहब्बत के बाज़ार का
कभी भूलोगे तुम कभी भूलेंगे हम है अज़ब राज़ इस प्यार का
बचना है मुश्किल जो मिलते है दो दिल मोहब्बत के बाज़ार मे
कभी गुम की घटा कभी ठंडी हवा है मोहब्बत के गुलज़ार मे

ये जवा बंबई के नज़ारे ये चुरा लेंगे दिल को तुम्हारे (ओ हो आ हा )
ये जवा बंबई के नज़ारे ये चुरा लेंगे दिल को तुम्हारे
बहारो के मेले मे झगड़ा ना करना ये मौसम है इकरार का
हाये बचना है मुश्किल जो मिलते है दो दिल मोहब्बत के बाज़ार मे
कभी गम की घटा कभी ठंडी हवा है मोहब्बत के गुलज़ार मे

ये दिल्ली की मदहोश गलिया है उलफत की रंगीन कलिया
ये दिल्ली की मदहोश गलिया है उलफत की रंगीन कलिया
यहा तो मिलेंगे हज़ारो ही जलवे मोहब्बत के दरबार में
बचके बलम चल की रास्ता है मुश्किल
मोहब्बत के बाज़ार का
कभी भूलोगे तुम कभी भूलेंगे हम
है अज़ब राज़ इस प्यार का

ये हसी ताज़ जमुना किनारा है मोहब्बत जिंदा नज़ारा
ये हसी ताज़ जमुना किनारा है मोहब्बत जिंदा नज़ारा
यहा शोर ही है मोहब्बत के मन का ख़ज़ाना लिए प्यार का
बचना है मुश्किल जो मिलते है दो दिल मोहब्बत के बाज़ार मे
कभी गम की घटा कभी ठंडी हवा है मोहब्बत के गुलज़ार मे

ये उजली सड़क कलकत्ते की सुनो बात तुम एक पते की
ये उजली सड़क कलकत्ते की सुनो बात तुम एक पते की
यहा हर कदम पर मचलते है जादू हसीनो के बाज़ार मे
बचके बलम चल की रास्ता है मुश्किल मोहब्बत के बाज़ार का
कभी भूलोगे तुम कभी भूलेंगे हम है अज़ब राज़ इस प्यार का
हाये बचना है मुश्किल जो मिलते है दो दिल मोहब्बत के बाज़ार मे
कभी गम की घटा कभी ठंडी हवा है मोहब्बत के गुलज़ार मे

Trivia about the song Bachke Balam Chal by Mohammed Rafi

Who composed the song “Bachke Balam Chal” by Mohammed Rafi?
The song “Bachke Balam Chal” by Mohammed Rafi was composed by Hasarat Jaipuri.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious