Bade Miyan Diwane

LAXMIKANT PAYRELAL, MAJROOH SULTANPURI

ल ल ला ल ल ला ल ल ला
बड़े मियाँ दीवाने ऐसे ना बनो
हसीना क्या चाहे हमसे सुनो
ओ बड़े मियाँ दीवाने ऐसे ना बनो
हसीना क्या चाहे (यही तो मालूम नहीं है) हमसे सुनो

सबसे पहले सुनो मियाँ
करके वर्जिश बनो जवाँ
सबसे पहले सुनो मियाँ
करके वर्जिश बनो जवाँ
चेहरा पॉलिश किया करो
थोड़ी मालिश किया करो
इस्ताइल से उठे क़दम
सीना ज़्यादा तो पेट कम
ऐ किबला उजले बालों को रंग डालो
बन जाओ गुलफ़ाम
बड़े मियाँ दीवाने ऐसे ना बनो
हसीना क्या चाहे हमसे सुनो

सीखो करतब नए नए
फैशन के ढब नए नए
सीखो करतब नए नए
फैशन के ढब नए नए
ढीला ढाला लिबास क्यों
रेशम पहनो कपास क्यों
फ़न ये जादूगरी का है
अरमाँ तुमको परी का है
तो किबला मारो मंतर टेडी बन कर
निकलो वक़्त ए शाम
बड़े मियाँ दीवाने ऐसे ना बनो
हसीना क्या चाहे हमसे सुनो

तन्हाई में अगर कहीं
आ जाए वो नज़र कहीं
तन्हाई में अगर कहीं
आ जाए वो नज़र कहीं
कहिए हाथों में हाथ डाल
ए गुल चेहरा परी जमाल
मुद्दत से दिल उदास है
तेरे होंठों की प्यास है
ऐ दिलबर मेरे लब पर कब छलकेगा
तेरे लब का जाम
बड़े मियाँ दीवाने ऐसे ना बनो
हसीना क्या चाहे हमसे सुनो
बड़े मियाँ दीवाने ऐसे ना बनो
हसीना क्या चाहे (यही तो मालूम नहीं है) हमसे सुनो

ल ल ला ल ल ला ल ल ला

इस तन्हाई में ऐ हसीं
इतनी दूरी भली नहीं
आया मौसम बहार का
रख ले दिल बेकरार का
मेरे हाथों में तोओ ओ हाथ डाल
ऐ गुल चेहरा परी जमाल
मुद्दत से दिल उदादा दा स है
तेरे होंठों की प्यास है
ऐ दिलबर मेरे लब पर
कब छलकेगा तेरे लब का जा जा जा आम

Trivia about the song Bade Miyan Diwane by Mohammed Rafi

Who composed the song “Bade Miyan Diwane” by Mohammed Rafi?
The song “Bade Miyan Diwane” by Mohammed Rafi was composed by LAXMIKANT PAYRELAL, MAJROOH SULTANPURI.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious