Bahaaro Ne Chheda Khushi Ka Taraana

Kashmirilal Zakir

बहारों ने छेड़ा खुशी का तराना
बहारों ने छेड़ा खुशी का तराना
मेरी आज उनसे मुलाक़ात होगी
मेरी आज उनसे मुलाक़ात होगी
बहारों ने छेड़ा
खुशी का तराना

सलामे मोहब्बत मैं उनसे कहूंगा
सलामे मोहब्बत मैं उनसे कहूंगा
तराना वफ़ा का सुना के रहूँगा
दिल को यकीं वह बात मेरी मान जायेंगे
दिल को यकीं वह बात मेरी मान जायेंगे
बहारों ने छेड़ा खुशी का तराना
बहारों ने छेड़ा
खुशी का तराना

मोहब्बत की राहों में जीने से पहले
मोहब्बत की राहों में जीने से पहले
लगाउंगा मै उनको मै सीने से पहले
वह प्यार के इक़रार को पहचान जायेंगे
वह प्यार के इक़रार को पहचान जायेंगे
बहारों ने छेड़ा खुशी का तराना
बहारों ने छेड़ा
खुशी का तराना

मुक़द्दर से आये मुलाक़ात के दिन अहा
मुक़द्दर से आये मुलाक़ात के दिन
यह दिन भी हैं उनकी इनायात के दिन
हम आज बनके हुस्न के मेहमान जायेंगे
हम आज बनके हुस्न के मेहमान जायेंगे
बहारों ने छेड़ा खुशी का तराना
बहारों ने छेड़ा खुशी का तराना
मेरी आज उनसे मुलाक़ात होगी
बहारों ने छेड़ा खुशी का तराना
बहारों ने छेड़ा खुशी का तराना
बहारों ने छेड़ा
खुशी का तराना

Trivia about the song Bahaaro Ne Chheda Khushi Ka Taraana by Mohammed Rafi

Who composed the song “Bahaaro Ne Chheda Khushi Ka Taraana” by Mohammed Rafi?
The song “Bahaaro Ne Chheda Khushi Ka Taraana” by Mohammed Rafi was composed by Kashmirilal Zakir.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious