Besharmi Se Sharm Na Kar

Sonik-Omi, Rajinder Krishnan

बेशर्मी से शरम न कर
हेरा फेरी से मत डर
अरे बेशर्मी से शरम न कर
अरे हेरा फेरी से मत डर
एक पते की बात कहे हम जिसका जूता उसी का सर (उसी का सर)

ओ mister जिसका जूता उसी का सर

झुको तो ये दुनिया ठुकराये, अकड़ो तो ये गले लगाये
झूठे का तो बोल है बाला, सच्चा दर दर ठोकर खाए
झुको तो ये दुनिया ठुकराये, अकड़ो तो ये गले लगाये
झूठे का तो बोल है बाला, सच्चा दर दर ठोकर खाए
अरे बाबा झूठ को निसदिन मालिस कर
हो सच पे झूठ की पोलिश कर
अरे बाबा झूठ को निसदिन मालिस कर
सच पे झूठ की पोलिश कर

एक पते की बात कहे हम जिसका जूता उसी का सर
ओ बिटवा जिसका जूता उसका सर

हा सेठों का ईमान है पैसा निर्धन का भगवान है पैसा
पैसे तो बेजान है लेकिन दुनिया भर की जान है पैसा
अरे बाबा हा सेठों का ईमान है पैसा निर्धन का भगवान है पैसा
पैसे तो बेजान है लेकिन दुनिया भर की जान है पैसा
खून आदमी का पिकर और कान में कहता था मच्छर
खून आदमी का पिकर और कान में कहता था मच्छर

एक पते की बात कहे हम जिसका जूता उसी का सर
ओ mister जिसका जूता उसी का सर
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

Trivia about the song Besharmi Se Sharm Na Kar by Mohammed Rafi

Who composed the song “Besharmi Se Sharm Na Kar” by Mohammed Rafi?
The song “Besharmi Se Sharm Na Kar” by Mohammed Rafi was composed by Sonik-Omi, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious