Bichhde Hue Milenge Phir Bichhde

ANANDJI KALYANJI, P L Santoshi, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
क़िस्मत ने अगर मिला दिया
क़िस्मत ने अगर मिला दिया
उसका खुदा भला करे
उसका खुदा भला करे
जिसने हमें जुदा किया
जिसने हमें जुदा किया
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर (बिछड़े हुए मिलेंगे फिर)
क़िस्मत ने अगर मिला दिया (क़िस्मत ने अगर मिला दिया)

जब याद मेरी सतायेगी
और नींद न तुझको आएगी
जब याद मेरी सतायेगी
और नींद न तुझको आएगी
फिर करवट बदल बदल के तू
हाय दिल को मसल मसल के तू
कहेगा क्या
क्या
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
क़िस्मत ने अगर मिला दिया
क़िस्मत ने अगर मिला दिया

जब काली बदरिया छायेगी
उल्फ़त मेरी लहरायेगी
जब काली बदरिया छायेगी
उल्फ़त मेरी लहरायेगी
तो मस्ति पे अपनी झूम के
जखमे जिगर को चुम के कहेगा क्या
क्या
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर (बिछड़े हुए मिलेंगे फिर)
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर (बिछड़े हुए मिलेंगे फिर)
क़िस्मत ने अगर मिला दिया (क़िस्मत ने अगर मिला दिया)
क़िस्मत ने अगर मिला दिया (क़िस्मत ने अगर मिला दिया)

Trivia about the song Bichhde Hue Milenge Phir Bichhde by Mohammed Rafi

Who composed the song “Bichhde Hue Milenge Phir Bichhde” by Mohammed Rafi?
The song “Bichhde Hue Milenge Phir Bichhde” by Mohammed Rafi was composed by ANANDJI KALYANJI, P L Santoshi, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious