Bura Hain Na Gana
बुरा हैं न गाना बुरा (बुरा हैं न गाना बुरा)
बुरा हैं न गाना बुरा (बुरा हैं न गाना बुरा)
इतना तो जान क्या चीज़ ये कला हैं
इतना तो मान करते की जिद्द दिया हैं
बुरा हैं न गाना (बुरा हैं न गाना)
बुरा न बजाना (बुरा न बजाना)
ये फन पुराना (ये फन पुराना)
बुरा है न गाना बुरा (बुरा है न गाना बुरा)
मथुरा नगरी की कुञ्ज गलिन में
देखि हमने धूम रे
होय देखि हमने धूम रे
मुरली की वो तान रसीली
मनवा जाये झूम रे
मनवा जाये झूम रे
दिल तो यु हर एक नाच निगोड़े
कत्थक के यु बाजे तोड़े
आ आ ततीत
धगींन तन तगिड़ तान धा
धीं ता धा
तटाक धीं ता
धा धीं ता
बुरा है न गाना बुरा (बुरा है न गाना बुरा)
दूर गगन में जाकर देखि
दुनिया सुर और ताल की
दुनिया सुर और ताल की
छन छन छन बजे मंजीरे
गूँजे थापे नाल की
गूँजे थापे नाल की
दिल पे जरा भी रहे न काबू
भारत नाट्यम देख के बाबू
तां देम तां तां देम तां
टाक थई ता थई
तिरकट तां ता थई ता थई
ता थई तां ता थई
ता थई तां ता थई
ता थई तां ता थई
तिरकट तां ता थई ता थई
बुरा है न गाना बुरा (बुरा है न गाना बुरा)
बुरा है न गाना बुरा (बुरा है न गाना बुरा)
सैर सपाटे करते यारों
आये जब पंजाब में
हाय आये जब पंजाब में
नाच वो देखा रंग रंगीला
जो न देखा ख्वाब में
जो न देखा ख्वाब में
बूढा बच्चा लुंगा लँगड़ा
जिसको देखो नाचे बंगरा
हुर्र हु आहू आहू आहू आहू आहू
हु आहू आहू
ओ मुण्डे मरद कमइया करदे ओ
ओ मुण्डे मरद कमइया करदे
एक लाची तेरे बल न बाले
हु आहू आहू हु आहू आहू
हु आहू आहू हु आहू आहू
हु आहू आहू
बुरा है न गाना बुरा (बुरा है न गाना बुरा)