Chakkar Pe Chakkar

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK

हम दिल के सचे
हम बात के पक्के
हम दिल के सचे बात के
पक्के ओर जेब के फक्कड़
पर चक्कर पे चक्कर खा जाए
अरे चक्कर पे चक्कर खा जाए
हम से ले जो टक्कर
हमसे ले जो टक्कर
यही है अपना कहा ज़रा
तुम बच के रहना
यही है अपना कहा
ज़रातुम बच के रहना समझे

रंग बिरंगी दुनिया के
ये रंग है बड़े अनोखे
ये रंग है बड़े अनोखे
किसी रंग मे चकककर
बाजी किसी रंग मे धोखे
किसी रंग मे धोखे
कदम कदम पे मिले है हमको
कदम कदम पे मिले है हमको
बड़े बड़े घुंचक्कर
अरे पर चक्कर पे चक्कर खा जाए
हम से ले जो टक्कर
हमसे ले जो टक्कर
यही है अपना कहा
ज़रा तुम बच के रहना
यही है अपना कहा
ज़रा तुम बच के रहना

अरे आँख उठे जो हम पे
वो हर उठती आँख झुका दे
हर उठती आँख झुका दे
प्यार के दो मीठे बोलो
पे अपनी जान लूटा दे
हाए हाए अपनी जान लूटा दे
दिल वालो से यू मिलते है
अरे दिल वालो से यू मिलते
है जैसे दूध मे शक्कर
चक्कर पे चक्कर खा जाए
हम से ले जो टक्कर
हमसे ले जो टक्कर
यही है अपना कहा ज़रा
तुम बच के रहना
यही है अपना कहा ज़रा
तुम बच के रहना समझे

हम दोनो है चतुर
खिलाड़ी कई खेल है खेले
इस छोटी सी उमर मे
हमने लखो पापड बेले
अरे जहा भी अपना
अरे पड़ा है साया
जहा भी अपना पड़ा है साया
कोई खड़ा ना जमकर
चक्कर पे चक्कर खा जाए
हम से ले जो टक्कर
हमसे ले जो टक्कर
यही है अपना कहा
ज़रा तुम बच के रहना
यही है अपना कहा
ज़रा तुम बच के रहना समझे

Trivia about the song Chakkar Pe Chakkar by Mohammed Rafi

Who composed the song “Chakkar Pe Chakkar” by Mohammed Rafi?
The song “Chakkar Pe Chakkar” by Mohammed Rafi was composed by ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious