Daman Mein Daag Laga Baithe

N Dutta, Sahir Ludhyanvi

वफ़ा के नाम पे
कितने गुनाह होते है
ये उन से पूछे कोई
जो तबाह होते है
हाय, हो ओ ओ ओ ओ ओ

दामन में दाग लगा बैठे
दामन में दाग लगा बैठे
हम प्यार में धोखा खा बैठे
हम प्यार में धोखा खा बैठे
दामन में दाग लगा बैठे
हाय ए हाय

छोटी सी भूल जवानी की
छोटी सी भूल जवानी की
जो तुम को याद न आएगी
उस भूल के ताने दे दे कर
दुनिया हम को तड़पायेगी
उठते ही नज़र झुक जायेगी
उठते ही नज़र झुक जायेगी
हो ओ ओ ओ, उठते ही नज़र झुक जायेगी
आज ऐसी ठोकर खा बैठे
हम प्यार में धोखा खा बैठे
दामन में दाग लगा बैठे
हाय ओ हाय

चाहत के लिए जो रस्मो को
चाहत के लिए जो रस्मो को
ठुकरा के गुजरने वाले थे
जो साथ ही जीने वाले थे
और साथ ही मरने वाले थे
तूफ़ान के हवाले कर के हमें
तूफ़ान के हवाले कर के हमें
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तूफ़ान के हवाले कर के हमें
खुद दूर किनारे जा बैठे
हम प्यार में धोखा खा बैठे
दामन में दाग लगा बैठे
हाय ओ हाय

लो आज मेरी मजबूर वफ़ा
लो आज मेरी मजबूर वफ़ा
बदनाम कहानी बनने लगी
लो प्रेम निशानी पाई थी
वो पाप निशानी बनने लगी
दुःख दे के हमें जीवन भर का
दुःख दे के हमें जीवन भर का
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
दुःख दे के हमें जीवन भर का
वो सुख की सेज सजा बैठे
हम प्यार में धोखा खा बैठे
दामन में दाग लगा बैठे
हाय हो हाय

Trivia about the song Daman Mein Daag Laga Baithe by Mohammed Rafi

Who composed the song “Daman Mein Daag Laga Baithe” by Mohammed Rafi?
The song “Daman Mein Daag Laga Baithe” by Mohammed Rafi was composed by N Dutta, Sahir Ludhyanvi.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious