Dekh Liya Maine Kismat Ka Tamasha

Naushad, Shakeel Badayuni

देख लिया मैंने
किस्मत का तमाशा देख लिया

इक आग बुझी इक आग लगी
आँखों ने मेरी क्या देख लिया
देख लिया मैंने

देख लिया मैंने
साजन तेरा वादा देख लिया

रस्ते पे हु मै मंज़िल पे हे तू
यह प्यार का नाता देख लिया
देख लिया मैंने

आया मैं किसी की महफ़िल में महफ़िल मे

तूफान लिए लाखों दिल में
मिलकर भी रहा मैं मुश्किल में

मिलने का नतीजा देख लिया
इक आग बुझी इक आग लगी
आँखों ने मेरी क्या देख लिया
देख लिया मैंने

छुपते ही तेरे ओ चाँद मेरे
ओ चाँद मेरे

सूरज भी ना निकला आँगन में
फिर गम की अँधेरी रात हुयी

दो दिन का उजाला देख लिया
रस्ते पे हु मै मंज़िल पे हे तू
यह प्यार का नाता देख लिया
देख लिया मैंने

देख लिया मैंने
साजन तेरा वादा देख लिया
देख लिया मैंने
किस्मत का तमाशा देख लिया

Trivia about the song Dekh Liya Maine Kismat Ka Tamasha by Mohammed Rafi

Who composed the song “Dekh Liya Maine Kismat Ka Tamasha” by Mohammed Rafi?
The song “Dekh Liya Maine Kismat Ka Tamasha” by Mohammed Rafi was composed by Naushad, Shakeel Badayuni.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious