Dekh Tere Bhagwan Ki Halat

Sahir Ludhianvi

देख तेरे भगवान की हालत
क्या हो गई इंसान
कितना बदल गया भगवान
कितना बदल गया भगवान (काही बोले शैतान)
देख तेरे भगवन की हालत
क्या हो गई इंसान
कितना बदल गया भगवान
कितना बदल गया भगवान
भूखो के घर में फेरा न डाले
सेठों का हो मेहमान (ठीक है भगवान)
कितना बदल गया भगवान
कितना बदल गया भगवान
उन्हीं की पूजा प्रभु को प्यारी
जिनके घर लक्ष्मी की सवारी
जिनका धंधा चोर बाजारी
हमको दे भूख और बेकारी
इनको दे वरदान
कितना बदल गया भगवान
कितना बदल गया भगवान
देख तेरे भगवान की हालत
क्या हो गई इंसान
कितना बदल गया भगवान
कितना बदल गया भगवान
सुन कर इस पापी को तानो
सुन कर इस पापी को तानो
बदल न लीजो अपणो ठिकानो
हे भगवान हे भगवान
म्हारो थारो प्रेम पुराणो
म्हारो थारो प्रेम पुराणो
हम है थैले तुम हो ख़ज़ानों
भरते रहियो दास की झोली
देते रहिये दान
तुम्हारी जय जय हो भगवान
तुम्हारी जय जय हो भगवान
ओ कितना बदल गया भगवान
कितना बदल गया भगवान
धन वाले है बड़े मछँदर
सोने के बनवाए मंदिर
भगवान रहते इनके अंदर
खरी खरी कहते है कलन्दर
अरे बंदर
बन बैठा है इस दुनिया में
धरम से धन बलवान
कितना बदल गया भगवान
कितना बदल गया भगवान
देख तेरे भगवान की हालत
क्या हो गई इंसान
कितना बदल गया भगवान
कितना बदल गया भगवान
भूखो के घर में फेरा न डाले
सेठों का हो मेहमान
कितना बदल गया भगवान
कितना बदल गया भगवान
जय भगवान जय भगवान
कितना बदल गया भगवान(जय भगवान जय भगवान)
कितना बदल गया भगवान(जय भगवान जय भगवान)
कितना बदल गया भगवान(जय भगवान जय भगवान)

Trivia about the song Dekh Tere Bhagwan Ki Halat by Mohammed Rafi

Who composed the song “Dekh Tere Bhagwan Ki Halat” by Mohammed Rafi?
The song “Dekh Tere Bhagwan Ki Halat” by Mohammed Rafi was composed by Sahir Ludhianvi.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious