Do Bida Do Pran Mujhko

Mahipal, Davjekar Dutta

दो विदा दो प्राण मुझको
दो विदा दो प्राण
दो विदा दो प्राण
दो विदा दो प्राण मुझको
दो विदा दो प्राण
आज से हूँ मैं तेरा
परदेश वासिनी
खुद के तारो पर बजेगा
प्राण का संगीत
सुन सको वो राज तो
झंकार अपनी भी मिलाना
सुन सको वो राज तो
झंकार अपनी भी मिलाना
दो विदा दो प्राण मुझको
दो विदा दो प्राण
दो विदा दो प्राण

नेह से भरपूर है हम हा हा हा
नेह से भरपूर है हम
फिर कहो कब दूर है हम
फिर कहो कब दूर है हम
याद मैं आओ तुम्हे तो
धीर न अपना गावांना
याद मैं आओ तुम्हे तो
धीर न अपना गावांना
दो विदा दो प्राण मुझको
दो विदा दो प्राण
दो विदा दो प्राण

सच नहीं तो झूठ भी
कब है हमारे मधुर सपने
खोल में हस निर्झरों में
बह रहे है प्यार अपने
आंसू को पी के साथी
मोतिओं में मुस्कुराना
आंसू को पी के साथी
मोतिओं में मुस्कुराना
दो विदा दो प्राण मुझको
दो विदा दो प्राण
दो विदा दो प्राण
दो विदा दो प्राण

Trivia about the song Do Bida Do Pran Mujhko by Mohammed Rafi

Who composed the song “Do Bida Do Pran Mujhko” by Mohammed Rafi?
The song “Do Bida Do Pran Mujhko” by Mohammed Rafi was composed by Mahipal, Davjekar Dutta.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious