Duniya Mein Naam Kar Ja

Shewan Rizvi

कुछ नेक काम कर जा, दुनियाँ में नाम कर जा
मरने के बाद का भी, कुछ इंतज़ाम कर जा
कुछ नेक काम कर जा, दुनियाँ में नाम कर जा
मरने के बाद का भी, कुछ इंतज़ाम कर जा
कुछ नेक काम कर जा, दुनियाँ में नाम कर जा

मिट्टी का है तू पुतला, ये जिस्म तेरा पानी
तू तो नहीं रहेगा, रह जायेगी कहानीं
तू अपनी दास्तानें, दुनिया में आम कर जा
कुछ नेक काम कर जा, दुनियाँ में नाम कर जा

हमदर्द सबका बनके, इंसानियत दिखा जा
जो भी तुझे पुकारे, उसके ही काम आ जा
सबकी दुआएं ले जा, सबको सलाम कर जा
कुछ नेक काम कर जा, दुनियाँ में नाम कर जा

है मौत तेरी मंज़िल, और ज़िन्दगी सफर है
टूटे न दिल किसी का हर, दिल खुदा का घर है
बन्दों की उसपे ख़िदमत, तू सुबह शाम कर जा
कुछ नेक काम कर जा, दुनियाँ में नाम कर जा
मरने के बाद का भी, कुछ इंतज़ाम कर जा

Trivia about the song Duniya Mein Naam Kar Ja by Mohammed Rafi

Who composed the song “Duniya Mein Naam Kar Ja” by Mohammed Rafi?
The song “Duniya Mein Naam Kar Ja” by Mohammed Rafi was composed by Shewan Rizvi.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious