Ek Hi Baat Zamane Ki Kitabon Mein Nahi

SUDARSHAN FAAKIR, TAJ AHMED KHAN

हम्म एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं
एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं
जो ग़म-ए-दोस्त मे नशा हैं शराबों में नहीं
एक ही बात

हुस्न की भीख ना माँगेंगे ना जलवों की कभी
हुस्न की भीख ना माँगेंगे ना जलवों की कभी
हम फकीरों से मिलो खुल के हिजाबों मे नहीं
हम फकीरों से मिलो खुल के हिजाबों मे नहीं
एक ही बात

हर जगह फिरते हैं आवारा ख़यालों की तरह
हर जगह फिरते हैं आवारा ख़यालों की तरह
ये अलग बात हैं हम आपके ज़्वाबों में नहीं
ये अलग बात हैं हम आपके ख़्वाबों में नहीं
एक ही बात

ना डुबो साग़र-ओ-मीना में ये ग़म ऐ फ़ाक़िर
ना डुबो साग़र-ओ-मीना मे ये ग़म ऐ फ़ाक़िर
के मक़ाम इनका दिलों में हैं शराबों में नहीं
के मक़ाम इनका दिलों में हैं शराब में नहीं
एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं
एक ही बात

Trivia about the song Ek Hi Baat Zamane Ki Kitabon Mein Nahi by Mohammed Rafi

Who composed the song “Ek Hi Baat Zamane Ki Kitabon Mein Nahi” by Mohammed Rafi?
The song “Ek Hi Baat Zamane Ki Kitabon Mein Nahi” by Mohammed Rafi was composed by SUDARSHAN FAAKIR, TAJ AHMED KHAN.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious