Falak Bola Khuda Ke Noor Ka Mai Aashiyana Hu

Shewan Rizvi

ये सच है, ऐ, जहाँ वालों हमें जीना नहीं आया
ये सच है, ऐ, जहाँ वालों हमें जीना नहीं आया
मरे १०० बार जीते जी, मगर मरना नहीं आया
ये सच है, ऐ, जहाँ वालों हमें जीना नहीं आया

बड़ी आसान थी राहें, ना मंज़िल ही कोई मुश्किल
बड़ी आसान थी राहें, ना मंज़िल ही कोई मुश्किल
मगर आसान राहों पर हमें चलना नहीं आया
हमें चलना नहीं आया
ये सच है, ऐ, जहाँ वालों हमें जीना नहीं आया
ये सच है, ऐ, जहाँ वालों

सिसकती रात के सायों में जब खो जाएँगे हम भी
सिसकती रात के सायों में जब खो जाएँगे हम भी
शम्मा जल-जल के पूछेगी,"वो परवाना नहीं आया
वो परवाना नहीं आया
ये सच है, ऐ, जहाँ वालों हमें जीना नहीं आया
ये सच है, ऐ, जहाँ वालों.लों

Trivia about the song Falak Bola Khuda Ke Noor Ka Mai Aashiyana Hu by Mohammed Rafi

Who composed the song “Falak Bola Khuda Ke Noor Ka Mai Aashiyana Hu” by Mohammed Rafi?
The song “Falak Bola Khuda Ke Noor Ka Mai Aashiyana Hu” by Mohammed Rafi was composed by Shewan Rizvi.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious