Ganga Meri Maa Ka Naam

Shankar-Jaikishan, Rajinder Krishnan

न मैं सिंधी, न मैं मराठी, न मैं हूं गुजराती
ना तो है एक भाषा मेरी, न मेरी एक जाति
आ आ आ
गंगा मेरी मां का नाम, बाप का नाम हिमाला
गंगा मेरी मां का नाम, बाप का नाम हिमाला
अब तुम खुद हु फैसला कर लो, मैं किस जुबे वाला
गंगा मेरी मां का नाम, बाप का नाम हिमाला
अब तुम खुद हु फैसला कर लो, मैं किस जुबे वाला
गंगा मेरी मां का नाम, बाप का नाम हिमाला

जिस धरती का मैं बेटा हूं, उस के मौसम चार
जिस धरती का मैं बेटा हूं, उस के मौसम चार
गरमी सरदी पतझड़ और अलबेली रितु बहार
जहान सवेरा
जहा सवेरा गाता आए रात बजाए सितार
रात बजाए सितार
गंगा मेरी मां का नाम, बाप का नाम हिमाला
अब तुम खुद ही फैसला कर लो, मैं किस जुबे वाला
गंगा मेरी मां का नाम, बाप का नाम हिमाला

मे वो पांची जिस की, निसदिन लाखो कोस उड़ान
मे वो पांची जिस की, निसदिन लाखो कोस उड़ान
उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम गुंजे मेरी तान
एक शाल है
एक शाल है मेरा जिस का नाम है हिंदुस्तान
नाम है हिंदुस्तान
गंगा मेरी मां का नाम, बाप का नाम हिमाला
अब तुम खुद ही फैसला कर लो, मैं किस जुबे वाला
गंगा मेरी मां का नाम, बाप का नाम हिमाला

बंगला प्रांत में जाउ तो, मैं करू कला से प्रीति
आ आ आ आ आ
बंगल प्रांत में जाऊ तो, मैं करू कला से प्रीति
जब आओ पंजाब तो, भंगड़े का बन जाउ मित
दक्षिण जा कर
दखखन जा कर सिखा मैंने
कर्नाटक संगीत कर्नाटक संगीत
गंगा मेरी मां का नाम, बाप का नाम हिमाला
अब तुम खुद ही फैसला कर लो, मैं किस जुबे वाला
गंगा मेरी मां का नाम, बाप का नाम हिमाला

मे मदरासी, मे गुजराती, मे एक राजस्थानी
मे मदरासी, मे गुजराती, मे एक राजस्थानी
बड़ा पुराण एक मराठी, नया नया हरियाणा
मैं कुछ भी हूं, मैं कुछ भी हूं
लेकिन सब से पहले हिंदुस्तानी, पहले हिंदुस्तानी
गंगा मेरी मां का नाम, बाप का नाम हिमाला
गंगा मेरी मां का नाम, बाप का नाम हिमाला
अब तुम खुद ही फैसला कर लो, मैं किस जुबे वाला
गंगा मेरी मां का नाम, बाप का नाम हिमाला

Trivia about the song Ganga Meri Maa Ka Naam by Mohammed Rafi

Who composed the song “Ganga Meri Maa Ka Naam” by Mohammed Rafi?
The song “Ganga Meri Maa Ka Naam” by Mohammed Rafi was composed by Shankar-Jaikishan, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious