Gham Nahin Kar Muskura

Jan Nishar Akhtar, O P Nayyar

ऊँची हिम्मत मत हारो
किस्मत पर भरोसा रखो
अभी तो हमारे पास पूरे दो महीने और 20 दिन बाकी हैं
बैजू, चरंदे जागे, परिंदे जागे
यहां तक ​​की मच्छड़ और मक्खी जागे
मगर ना जाने हमारे किस्मत कब जाएगी!
हैं, वो तो अभी अंगदाई ले रही है, बस जाएगी समझो
हैं, गम क्यों करती है पगली मुस्कान ना, मुस्कान ना
अरे ग़म नहीं कर मुस्कुरा
जीने का ले ले मजा
नादाँ ये ज़िन्दगी
है खूबसूरत बाला
अरे ग़म नहीं कर मुस्कुरा
जीने का ले ले मजा
नादाँ ये ज़िन्दगी
है खूबसूरत बाला
ग़म नहीं कर मुस्कुरा

रुत ये जवान छाया समां
कितना हसीं है ये जहाँ
रुत ये जवान छाया समां
कितना हसीं है ये जहाँ
ठंडी फ़िज़ा भीगी हवा
फिर आग से दिल में लगा
ठंडी फ़िज़ा भीगी हवा
फिर आग से दिल में लगा
कब से जले दिल ये मेरा
ग़म नहीं कर मुस्कुरा
जीने का ले ले मजा
नादाँ ये ज़िन्दगी
है खूबसूरत बाला
ग़म नहीं कर मुस्कुरा

सब भूल जा ऐ प्यार में
है जीत भी इस हार में
सब भूल जा ऐ प्यार में
है जीत भी इस हार में
हर दिल यहाँ मजबूर है
ये प्यार का दस्तूर है
हर दिल यहाँ मजबूर है
ये प्यार का दस्तूर है
मिलता है क्या ग़म के सिवा
ग़म नहीं कर मुस्कुरा
जीने का ले ले मजा
नादाँ ये ज़िन्दगी
है खूबसूरत बाला
ग़म नहीं कर मुस्कुरा
जीने का ले ले मजा
नादाँ ये ज़िन्दगी
है खूबसूरत बाला
ग़म नहीं कर मुस्कुरा

Trivia about the song Gham Nahin Kar Muskura by Mohammed Rafi

Who composed the song “Gham Nahin Kar Muskura” by Mohammed Rafi?
The song “Gham Nahin Kar Muskura” by Mohammed Rafi was composed by Jan Nishar Akhtar, O P Nayyar.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious