Honton Pe Hansi

O P Nayyar, S H Bihari

होठों पे हसी आँखों में नशा
पहचान है मेरे दिलबर की
जब डाली नजर दिल मोह लिया
क्या बात है इस जादूगर की
होठों पे हसी आँखों में नशा
पहचान है मेरे दिलबर की
जब डाली नजर दिल मोह लिया
क्या बात है इस जादूगर की
होठों पे हसी आँखों में नशा

जब चाहे मुझे पागल कर दे
तन में मन में शोले भर दे
जब चाहे मुझे पागल कर दे
तन में मन में शोले भर दे
हर एक अदा प्यारी प्यारी
ऐसे तो नहीं मै दिल हारी
क्या बात है इस जादूगर की
होठों पे हसी आँखों में नशा

तुमने जो मुझे पहचान लिया
दो प्यार भरे दिल मिल तो गए
तुमने जो मुझे पहचान लिया
दो प्यार भरे दिल मिल तो गए
माना के बहुत मुश्किल से मिले
फिर भी अपनी मंजिल से मिले
माना के बहुत मुश्किल से मिले
फिर भी अपनी मंजिल से मिले
है दिल को मेरे तेरी ही लगन
ऐ रुहे चमन ये तेरा बदन
तस्वीर है संगमरमर की
होठों पे हसी आँखों में नशा
पहचान है मेरे दिलबर की
जब डाली नजर दिल मोह लिया
क्या बात है इस जादूगर की

आ आ होठों पे हसी आँखों में नशा
पहचान है मेरे दिलबर की
जब डाली नजर दिल मोह लिया
क्या बात है इस जादूगर की हो हो

होठों पे हसी आँखों में नशा (होठों पे हसी आँखों में नशा)

Trivia about the song Honton Pe Hansi by Mohammed Rafi

Who composed the song “Honton Pe Hansi” by Mohammed Rafi?
The song “Honton Pe Hansi” by Mohammed Rafi was composed by O P Nayyar, S H Bihari.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious