Hum Aur Tum Aur Ye Sama [Revival]
MAJROOH SULTANPURI, USHA KHANNA, Majrooh Sultanpuri, Kamal Joshi
हम और तुम और यह समा
क्या नशा नशा सा है
बोलिए ना बोलिए
सब सुना सुना सा है
हम और तुम और ये समा
क्या नशा नशा सा है
बेक़रार से हो क्यों
हम को पास आने भी दो
गिर पड़ा जो हाथ से
वो रुमाल उठाने भी दो
बनते क्यों हो जाने भी दो
बनते क्यों हो जाने भी दो
हम और तुम और ये समा
क्या नशा नशा सा है
बोलिए ना बोलिए
सब सुना सुना सा है
आज बात बात पे
आप क्यों संभलने लगे
थरथराए होंठ क्यों
अश्क़ क्यों मचलने लगे
लिपटे केसू खुलने लगे
लिपटे केसू खुलने लगे
हम और तुम और ये समा
क्या नशा नशा सा है
बोलिए ना बोलिए
सब सुना सुना सा है