Ishq Deewana Husn Bhi Ghayal

Naushad, Shakeel Badayuni

इश्क़ दीवाना हुस्न भी घायल
इश्क़ दीवाना हुस्न भी घायल
दोनों तरफ इक दर्द-ए-जिगर है
दिल की तड़प का हाल ना पूछो
दिल की तड़प का हाल ना पूछो
जितनी इधर है उतनी उधर है, इश्क़ दीवाना

अपने फसाने दिल के तराने
या तुम समझो या हम जाने
तुमको हमारे दिल का पता है
हमको तुम्हारे दिल की खबर है
इश्क़ दीवाना हुस्न भी घायल, इश्क़ दीवाना

बिखरी ज़ूलफे आँचल ढलका
लब पे तबससू हल्का हल्का
प्यार मे हम तो खोए है लेकिन
आज तुम्हे भी होश किधर है
दिल की तड़प का हाल ना पूछो
दिल की तड़प का हाल ना पूछो
जितनी इधर है उतनी उधर है, इश्क़ दीवाना

चाँद-सितारे शोख नज़ारे
लूटना ले सब रूप तुम्हारे
हुस्न को रखना सबसे बचा के
देखो तुम्हीं पे सबकी नज़र है
इश्क़ दीवाना हुस्न भी घायल
इश्क़ दीवाना हुस्न भी घायल
दोनो तरफ इक दर्द-ए-जिगर है
दिल की तड़प का हाल ना पूछो
दिल की तड़प का हाल ना पूछो
जितनी इधर है उतनी उधर है, इश्क़ दीवाना

Trivia about the song Ishq Deewana Husn Bhi Ghayal by Mohammed Rafi

Who composed the song “Ishq Deewana Husn Bhi Ghayal” by Mohammed Rafi?
The song “Ishq Deewana Husn Bhi Ghayal” by Mohammed Rafi was composed by Naushad, Shakeel Badayuni.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious