Jaan E Bahar Husn Tera Bemisal Hai

Ravi, Shakeel Badayuni

जान ए बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है
जान ए बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है
वल्लाह कमाल है अरे वल्लाह कमाल है
जान ए बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है

आयी है मेरे पास तू इस आन बान से
आयी है मेरे पास तू इस आन बान से
उतरी हो जैसे कोई परी आसमान से
मैं क्या कहु खुशी से अजब मेरा हाल है
जान ए बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है
वल्लाह कमाल है अरे वल्लाह कमाल है
जान ए बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है

हाय यह तेरी मस्त अदाए यह बाँकपन
हाय यह तेरी मस्त अदाए यह बाँकपन
किरणों को भी मैं छूने ना दूँगा तेरा बदन
तुझसे नज़र मिलाए यह किसकी मजाल है
जान ए बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है
वल्लाह कमाल है अरे वल्लाह कमाल है
जान ए बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है

मैं खुशनसीब हूं के तुझे मैंने पा लिया
मैं खुशनसीब हूं के तुझे मैंने पा लिया
तूने करम किया मुझे अपना बना लिया
ऐसे मिले हैं हम के बिछड़ना मुहाल है
जान ए बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है
वल्लाह कमाल है अरे वल्लाह कमाल है
जान ए बहार हुस्न तेरा बेमिसाल है

Trivia about the song Jaan E Bahar Husn Tera Bemisal Hai by Mohammed Rafi

Who composed the song “Jaan E Bahar Husn Tera Bemisal Hai” by Mohammed Rafi?
The song “Jaan E Bahar Husn Tera Bemisal Hai” by Mohammed Rafi was composed by Ravi, Shakeel Badayuni.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious