Jab Is Dharti Par

O P Nayyar, S H Bihari

जब इस धरती पर दुःख पाकर रोये कोई इंसान
मदद को आते है भगवन
ओ हो जब इस धरती पर दुःख पाकर रोये कोई इंसान
मदद को आते है भगवन
हरी ओम हरी ओम हरी ओम हरी ओम

दुःख के बाद ही सुख है अंधियारे के बाद उजियाला
दुःख के बाद ही सुख है अंधियारे के बाद उजियाला
क्या मालूम यही आंसू बन जाये ख़ुशी की माला
मत घभराना सबकी रक्षा करता है बंसी वाला
हाय कही क्या है बंसी वाला
जब इस जीवन के सागर में उठते है तूफ़ान
मदद को आते है भगवन ओ हो
जब इस धरती पर दुःख पाकर रोये कोई इंसान
मदद को आते है भगवन

हरी ओम हरी ओम हरी ओम हरी ओम

आंधी और तूफ़ान में अपने मनन का दीप जलाये
आंधी और तूफ़ान में अपने मनन का दीप जलाये
चली यशोदा रानी रुढ में लाखो दर्द छुपाए
छम छम रोये सुन्दर अंखिया पग पग ठोखर खाये
हाय पग पग ठोखर खाये
औ औ शीश झुकाए चली बसाहने नन्ही सी एक जान
मदद को आते है भगवन
औ औ जब इस धरती पर दुःख पाकर रोये कोई इंसान
मदद को आते है भगवन

Trivia about the song Jab Is Dharti Par by Mohammed Rafi

Who composed the song “Jab Is Dharti Par” by Mohammed Rafi?
The song “Jab Is Dharti Par” by Mohammed Rafi was composed by O P Nayyar, S H Bihari.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious