Jal Jal Ke Shama Ki Tarah

B.N. Bali

जल जल के शमा की तरह
फ्रियाद ना करना
मैं याद भी अओ तो
मुझे याद ना करना
मुश्किल है बहुत प्यार
की दुनिया को बचना
बेदर्द ज़माने का
तरीका है पुराना
जो प्यार भरा दिल
कभी आबाद ना करना
मैं याद भी अओ तो
मुझे याद ना करना
जल जल के शमा की तरह
फ्रियाद ना करना
मैं याद भी अओ तो
मुझे याद ना करना
आक्सह की छोटी पे
महल हमने बनाया
दुनियया से बहुत दूर
जहा अपना बनाया
किस्मत ना मगर चाहा
हमेशा यह ना करना
मैं याद भी अओ तो
मुझे याद ना करना
जल जल के शमा की तरह
फ्रियाद ना करना
मैं याद भी अओ तो
मुझे याद ना करना

अब अपने ख़यालो में
मुझे तुम ना बसाना
भूले से कभी तुम
मेरे सपनो मे ना आना
गर दिल में उठे दर्द तो
फरियाद ना करना
मैं याद भी अओ तो
मुझे याद ना करना
जल जल के शमा की तरह
फ्रियाद ना करना
मैं याद भी अओ तो
मुझे याद ना करना

Trivia about the song Jal Jal Ke Shama Ki Tarah by Mohammed Rafi

Who composed the song “Jal Jal Ke Shama Ki Tarah” by Mohammed Rafi?
The song “Jal Jal Ke Shama Ki Tarah” by Mohammed Rafi was composed by B.N. Bali.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious