Jo Dil Ki Baat Hoti Hai Najar

Taabish Romani

घटा मे छुप के भी बिजली झलक दिखला ही जाती है
जो दिल की बात समझे
जो दिल की बात होती है नज़र तक आ ही जाती है
जो दिल की बात होती है नज़र तक आ ही जाती है
नज़र तक आ ही जाती है नज़र तक आ ही जाती है

मोहब्बत की सदा ऐसी सदा है जिसको सुनते ही
आह आ मोहब्बत की सदा ऐसी सदा है जिसको सुनते ही
बिखर जाती है हाए
बिखर जाती है लट चेहरे पे लाली छा ही जाती है
जो दिल की बात होती है नज़र तक आ ही जाती है
नज़र तक आ ही जाती है नज़र तक आ ही जाती है
आह आ किसी ने सच कहा है दिल को दिल से राह होती है
किसी ने सच कहा है दिल को दिल से राह होती है
कोई कितना भी हाए
कोई कितना भी मूह फेरे नज़र टकरा ही जाती है
जो दिल की बात होती है नज़र तक आ ही जाती है
नज़र तक आ ही जाती है नज़र तक आ ही जाती है

ये ठंडे मस्त झोके ओर ये बहके हुए बादल
आह आ आ आ आ आ आ
ये ठंडे मस्त झोके ओर ये बहके हुए बादल
तबीयत रंगे मौसम तबीयत रंगे मौसम (आ हा हा वाह वाह)
देख कर लहरा ही जाती है जो दिल की बात होती है
नज़र तक आ ही जाती है
नज़र तक आ ही जाती है नज़र तक आ ही जाती है

Trivia about the song Jo Dil Ki Baat Hoti Hai Najar by Mohammed Rafi

Who composed the song “Jo Dil Ki Baat Hoti Hai Najar” by Mohammed Rafi?
The song “Jo Dil Ki Baat Hoti Hai Najar” by Mohammed Rafi was composed by Taabish Romani.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious