Juda Na Karo Chalti Saansen

Sapan Jagmohan, M G Hashmat

जुड़ा ना करो चलती साँसे जिस्म से
जुड़ा ना करो चलती साँसे जिस्म से
है हर साँस चलती अमानत खुदा की
खुदा साँस लेता है हर ज़िंदगी मे
हर एक ज़िंदगी है ज़मानत खुदा की
जुड़ा ना करो चलती साँसे जिस्म से

बने बजुबा गोलियो के निशाने
ये क्यूँ बेकासो पे ज़ुल्म हो रहा है
खुदा ही मुहाफ़िज़ रहा ज़िंदगी का
वो इन्सा के हाथो कटाल हो रहा है
कोई फिर मसीहा बने सर उठाए
करे सर उठाके हिफ़ाज़त खुदा की
खुदा साँस लेता है हर ज़िंदगी मे
हर एक ज़िंदगी है ज़मानत खुदा की
जुड़ा ना करो चलती साँसे जिस्म से

ये कैसी है सरसब्ज मखमल की वादी
जहा साँस ले ज़िंदगी मे आज़ादी
ये हंसते हुए काफिले ज़िंदगी के
सुबह शाम करते है खुशियो से शादी
खुदाई दौलत की रंगीन उमइश
कहीं इससे बेहतर नही है
खुदा साँस लेता है हर ज़िंदगी मे हर एक ज़िंदगी है ज़मानत खुदा की
जुड़ा ना करो चलती साँसे जिस्म से

Trivia about the song Juda Na Karo Chalti Saansen by Mohammed Rafi

Who composed the song “Juda Na Karo Chalti Saansen” by Mohammed Rafi?
The song “Juda Na Karo Chalti Saansen” by Mohammed Rafi was composed by Sapan Jagmohan, M G Hashmat.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious