Kajal Wale Nain Mila Ke

Roshan, ANANDSHI BAKSHI

काजल वाले नैं मिला के
कर डाला बेचैन
किसी मतावली ने
अरे रे रे लुट लिया रे
झांझर वली ने
काजल वाले नैं मिला के
कर डाला बेचैन
किसी मतावली ने
अरे रे रे लुट लिया रे
झांझर वली ने

ज़ुल्फ़े गालों को चूम रही थी
इक घटा सी झूम रही थी
पनघट से ही चली आ रही थी
इठलाते हुए लहराते हुए
तरसते हुए
दिल से निकली है मुझे
जब देखा नयन झुकाए
गुलो की डाली ने अरे रे रे
लूट लिया रे झांझर वली ने

चाँद सी गोरी शोख हसीना
हाय मुश्किल कर गई मरना जीना
एक झलक में हुआ हाल ये
की मै दीवाना बना
मस्ताना बना परवाना बना
मै खो बैठा होश मुझे
कर डाला मदहोश
नशे की प्याली ने अरे रे रे
लूट लिया रे झांझर वली ने

कल सपने में फिर आई थी
हम दोनों थे तन्हाई थी
घूँघट में है
छुपी जा रही थी वो
शर्माते हुए घबरात हुए
मुस्काते हुए
बीती सारी रात न
समझी मेरे दिल की बात
भोली भाली ने
अरे रे रे लुट लिया रे
झांझर वली ने
काजल वाले नैं मिला के
कर डाला बेचैन
किसी मतावली ने
अरे रे रे लुट लिया रे
झांझर वली ने

Trivia about the song Kajal Wale Nain Mila Ke by Mohammed Rafi

Who composed the song “Kajal Wale Nain Mila Ke” by Mohammed Rafi?
The song “Kajal Wale Nain Mila Ke” by Mohammed Rafi was composed by Roshan, ANANDSHI BAKSHI.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious