Kehne Ki Nahin Baat
कहने की नहीं बात मगर अब जोर से कहना है
कहने की नहीं बात मगर अब जोर से कहना है
जुल्म अमीरो का अब सहकर अब चुप नहीं रहना है
जुल्म अमीरो का अब सहकर अब चुप नहीं रहना है
रामलाल
हाय
ये खाए माल
रामलाल
हाय
ये खाए माल
हाय
जालिम से कहना है
पाव से नंगे हम ये सर पर टोपी पहना है
जुल्म अमीरो का अब सहकर अब चुप नहीं रहना है
रामलाल
मुर्दाबाद
लालबत्ती
जिंदाबाद
रामलाल
मुर्दाबाद
दाल रोटी
जिंदाबाद
नौकरी
चाहिये
चाहिये
नौकरी:
जो नौकरी ना दी तो मीटा के रख देंगे
ये बंगले ये कारे जला के रख देंगे
चारसों बीस ये चारसों बीस
ओ चारसों बीस ये आठ सो चालीस
ये आठ सो चालीस
बूम बूम
बोल बोल
बूम बूम
बोल बोल
बूम बूम
बोल बोल
बूम बूम
बोल बोल
आ आ
ये छोरो का नाना है बड़ा पुराना है लुटेरा
हा इसी ने छीना है हा इसी ने छीना है हक मेरा
ये छोरो का नाना है बड़ा पुराना है लुटेरा
हा इसी ने छीना है हा इसी ने छीना है हक मेरा
पाप से पैदा की हुई दौलत इसका गहना है
जुल्म अमीरो का अब सहकर अब चुप नहीं रहना है
रामलाल
रामलाल
रामलाल
बोल बोल
ओ रामलाल
रामलाल
रामलाल
बोल बोल
बेहया
शर्म कर
शर्म कर
बेहया
ओ छलिए कहा है
नजर तो मिला जा
तू चुल्लू भर पानी में डूबकी लगा जा
बेइमान ओ बेइमान
ओ बेइमान
लाले दी
जान
लाले दी
जान
म्याव
म्याव
भाव भाव
भाव भाव
म्याव भाव भाव
वाव
ये
हम लेके ही मानेंगे कभी न छोडेंगे मांग अपनी
हम तुझे दिखा देंगे के अच्छी रहेगी टांगअपनी
हम लेके ही मानेंगे कभी न छोडेंगे मांग अपनी
हम तुझे दिखा देंगे के अच्छी रहेगी टांगअपनी
कद्दू मान ले अपनी भूल अगर आराम से रहना है
जुल्म अमीरो का अब सहकर अब चुप नहीं रहना है
कहने की नहीं बात मगर अब जोर से कहना है
रामलाल
मुर्दाबाद
रामलाल
मुर्दाबाद
दाल रोटी
जिंदाबाद
नौकरी
चाहिए
चाहिए
नौकरी:
ये ये ये ये ये ये