Koi Nahin Hai Mera

ANANDJI KALYANJI, Indeewar, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

सबके रहते लगता है जैसे
कोई नहीं है मेरा
कोई नहीं है मेरा
सबके रहते लगता है जैसे
कोई नहीं है मेरा
कोई नहीं है मेरा
सूरज को छूने निकला था
आया हाथ अँधेरा
कोई नहीं है मेरा

मेरी किस्मत में है ठोकर
यूँ तोह बहोत हैं सहारे
मेरे दिल का दीप बुझा तोह
फिर क्या चाँद सितारे
चंदा वाली रात भी काली
चंदा वाली रात भी काली
काला है मेरा सवेरा
कोई नहीं है मेरा
सबके रहते लगता है जैसे
कोई नहीं है मेरा
कोई नहीं है मेरा
ओ ओ ओ ओ

रस्ता ही रास्ता है आगे
न मंजिल न किनारा
जाने कहाँ पर है चली है
मुझको समय की धारा
टूटी नैया बिछडे खिवैया
टूटी नैया बिछडे खिवैया
तुफानो ने घेरा
कोई नहीं है मेरा
सबके रहते लगता है जैसे
कोई नहीं है मेरा
कोई नहीं है मेरा
कोई नहीं है मेरा
कोई नहीं है मेरा

Trivia about the song Koi Nahin Hai Mera by Mohammed Rafi

Who composed the song “Koi Nahin Hai Mera” by Mohammed Rafi?
The song “Koi Nahin Hai Mera” by Mohammed Rafi was composed by ANANDJI KALYANJI, Indeewar, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious