Kya Miliye Aise Logon Se

Laxmikant Pyarelal, Sahir Ludhianvi, LAXMIKANT PYARELAL, LUDHIANVI SAHIR

क्या मिलिए

क्या मिलिए ऎसे लोगों से
जिनकी फितरत छुपी रहे

क्या मिलिए ऎसे लोगों से
जिनकी फितरत छुपी रहे
नकली चेहेरा सामने आये
असली सूरत छुपी रहे

क्या मिलिए ऎसे लोगों से
जिनकी फितरत छुपी रहे
नकली चेहेरा सामने आये
असली सूरत छुपी रहे

खुद से भी जो खुद को छुपाये
क्या उनसे पेहेचान करे
क्या उनके दामन से लिपटें
क्या उनका अरमान करे
खुद से भी जो खुद को छुपाये
क्या उनसे पेहेचान करे
क्या उनके दामन से लिपटें
क्या उनका अरमान करे

जिनकी आधी नीयत उभरे
आधी नीयत छुपी रहे
नकली चेहेरा सामने आये
असली सूरत छुपी रहे

दिलदारी का ढोंग रचाकर
जाल बिछाए बातों का
जीतेजी का रिश्ता केहकर
सुख ढूंढे कुछ रातों का
दिलदारी का ढोंग रचाकर
जाल बिछाए बातों का
जीतेजी का रिश्ता केहकर
सुख ढूंढे कुछ रातों का

रूह की हसरत लाभ पर आये
जिस्म की हसरत छुपी रहे
नकली चेहरा सामने आये
असली सूरत छुपी रहे

जिनके जुल्म से दुखी है जनता
हर बस्ती हर गाँव में
दया धर्म की बात करे वो
बैठ के सझी सभाओं में
जिनके जुल्म से दुखी है जनता
हर बस्ती हर गाँव में
दया धर्म की बात करे वो
बैठ के सझी सभाओं में

दान का चर्चा घर घर पोहोचें
लूट की दौलत छुपी रहे
नकली चेहरा सामने आये
असली सूरत छुपी रहे

देखें इन् नकली चेहरों की
कब तक जय जयकार चले
उजले कपड़ों की तेह में
कब तक काला संसार चले
देखें इन् नकली चेहरों की
कब तक जय जयकार चले
उजले कपड़ों की तेह में
कब तक काला संसार चले

कब तक लोगो की नजरों से
छुपी हकीकत छुपी रहे
नकली चेहरा सामने आये
असली सूरत छुपी रहे

क्या मिलिए ऎसे लोगों से
जिनकी फितरत छुपी रहे
नकली चेहरा सामने आये
असली सूरत छुपी रहे

Trivia about the song Kya Miliye Aise Logon Se by Mohammed Rafi

Who composed the song “Kya Miliye Aise Logon Se” by Mohammed Rafi?
The song “Kya Miliye Aise Logon Se” by Mohammed Rafi was composed by Laxmikant Pyarelal, Sahir Ludhianvi, LAXMIKANT PYARELAL, LUDHIANVI SAHIR.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious