Lal Batti Ka Nishan

Rajendra Krishan

चार पते का निशान निचे पान की दुकान
मेरे प्यार का मकान सैय्या याद रखना

तेरे daddy का दरबान मूछो वाला है पठान
नहीं मिलना आसान गोरी याद रखना

चार पते का निशान निचे पान की दुकान
मेरे प्यार का मकान सैय्या याद रखना

तेरे daddy का दरबान मूछो वाला है पठान
नहीं मिलना आसान गोरी याद रखना

डर किसी बात का तू दिल में ना ला
मजनू का नाम ले के सीधा चला आ
डर किसी बात का तू दिल में ना ला
मजनू का नाम ले के सीधा चला आ

इस तरह आने में है खतरा बड़ा
मिलने का और कोई रास्ता बता

आजा तेरे कुरबान ले के हथैली पे जान
यही प्यार की है शान सैय्या याद रखना

तेरे daddy का दरबान मूछो वाला है पठान
नहीं मिलना आसान गोरी याद रखना

चार पते का निशान निचे पान की दुकान
मेरे प्यार का मकान सैय्या याद रखना

बतिया बनाओ न जी बढ़ बढ़ के
दर पे लगे है ताले अलिगढ़ के
बतिया बनाओ न जी बढ़ बढ़ के
दर पे लगे है ताले अलिगढ़ के
छत पे तू उतार दे क्वाटा दिल का
परे रख तूने छुआ था चढ़ के

हो गा नीला आसमान दिलवालो की उड़ान
फिर देखेगा जहाँ गोरी याद रखना

हो गा नीला आसमान दिलवालो की उड़ान
फिर देखेगा जहाँ सैय्या याद रखना

तेरे daddy का दरबान मूछो वाला है पठान
नहीं मिलना आसान गोरी याद रखना

चार पते का निशान निचे पान की दुकान
मेरे प्यार का मकान सैय्या याद रखना

Trivia about the song Lal Batti Ka Nishan by Mohammed Rafi

Who composed the song “Lal Batti Ka Nishan” by Mohammed Rafi?
The song “Lal Batti Ka Nishan” by Mohammed Rafi was composed by Rajendra Krishan.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious