Lo Khoon Se Khoon Juda Hua

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

लो खून से खून जुदा हुआ
मुश्किल से जो मिल ना पाया
लो खून से खून जुदा हुआ
मुश्किल से जो मिल ना पाया
वो मिल के फिर ना मिल सका
तक़दीर को ना भाया
लो खून से खून जुदा हुआ
मुश्किल से जो मिल ना पाया
वो मिल के फिर ना मिल सका
तक़दीर को ना भाया
लो खून से खून जुदा हुआ

चुप है जुबां लेकिन
चाहत ये कह रही है
मेरे ही खून की नदिया
उस दिल में बह रही है
मै प्यार का हुँ पागल
और वो है मेरा साया
वो मिल के फिर ना मिल सका
तक़दीर को ना भाया
लो खून से खून जुदा हुआ

दिल कह रहा है मेरा
उसको गले लगा लूँ
सिने कि आग को मैं
उस प्यार से बुझा लूँ
माली का घर उजड़ गया
और फूल रंग लाया
वो मिल के फिर ना मिल सका
तक़दीर को ना भाया
लो खून से खून जुदा हुआ

Trivia about the song Lo Khoon Se Khoon Juda Hua by Mohammed Rafi

Who composed the song “Lo Khoon Se Khoon Juda Hua” by Mohammed Rafi?
The song “Lo Khoon Se Khoon Juda Hua” by Mohammed Rafi was composed by Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious