Main Bahot Door Chala Aaya Hoon

Ibrahim Faiz

मैं बहुत दूर
बहुत दूर
चला आया हूँ हूँ हूँ

तेरी महफ़िल तेरे जलवे
मेरी तक़दीर कहा
मेरी किस्मत में तेरी
ज़ुल्फ़ की ज़ंज़ीर कहा
मेरे हमदम मेरे बिखरे हुए
ख्वाबो की कसम
मेरी किस्मत में तेरे हुस्न की
जागीर कहा जागीर कहा
मैं बहुत दूर बहुत दूर
चला आया हूँ हूँ हूँ

दिल के सहरा में मुरादों की
हसीं रात नहीं
मेरे माघी का तसव्वुर भी
मेरे साथ नहीं
मैं जला हूँ
तेरी बज़्म सजाने के लिए
ऐसा मोहोल नहीं ऐसे तो
हालात नहीं हालात नहीं

Trivia about the song Main Bahot Door Chala Aaya Hoon by Mohammed Rafi

Who composed the song “Main Bahot Door Chala Aaya Hoon” by Mohammed Rafi?
The song “Main Bahot Door Chala Aaya Hoon” by Mohammed Rafi was composed by Ibrahim Faiz.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious