Main Hoon Ganwaar

Naushad, Rajinder Krishnan

दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे सबसे है प्यार
कुछ भी कहे कहती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे सबसे है प्यार
दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे सबसे है प्यार

नगरी नगरी गाता चल
अपना राग सुनाता चल
प्यार सनम है प्यार खुदा
दुनिया को समझता चल
सुने ना सुने कोई तेरी पुकार
दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे सबसे है प्यार
कुछ भी कहे कहती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे सबसे है प्यार
तुमसे भी प्यार इन से भी प्यार
राम से भी प्यार है
रहीम से भी प्यार

ना मैं साधु सन्यासी
ना मैं जोगी वनवासी
घूम के आया गंगा
ज़माना लेकिन अब्ब तक है प्यासी
मन की ढोलक तन का सितार
दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे सबसे है प्यार
कुछ भी कहे हा हा हा कहती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे सबसे है प्यार

हे ए ए ए ए ए
कितने ही धनवान मिले
धरती के भगवन मिले
एक तमन्ना बाकी है
इन में कोई इनसान मिले
जिसको सलाम करू सौ सौ बार
दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे सबसे है प्यार
कुछ भी कहे कहती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे सबसे है प्यार

Trivia about the song Main Hoon Ganwaar by Mohammed Rafi

Who composed the song “Main Hoon Ganwaar” by Mohammed Rafi?
The song “Main Hoon Ganwaar” by Mohammed Rafi was composed by Naushad, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious