Main Tooti Huyi Ek Naiya Hoon

Naushad, Shakeel Baduyani, BADAYUNI SHAKEEL, SHAKEEL BADAYUNI

मैं टूटी हुई एक नैया हु
मुझे चाहे जिधर ले जाओ
मैं टूटी हुई एक नैया हु
मुझे चाहे जिधर ले जाओ
जी चाहे डुबो दो मौजो में
या साहिल पर ले जाओ
मैं टूटी हुई एक नैया हु
मुझे चाहे जिधर ले जाओ

एक तुम ही सहारा हो मेरा
जीवन की अँधेरी रातों में
दुनिया की ख़ुशी तक़दीर का घूम
सब कुछ तुम्हारे हाथों में
अब्ब चाहे इधर ले जाओ मुझे
या चाहे उधर ले जाओ
मैं टूटी हुई एक नैया हु
मुझे चाहे जिधर ले जाओ

मायूस नजर मजबूर कदम
उजड़ा हुआ आलम है दिल का
जीना भी यह कोई जीना है
मुह देख सकू न मंज़िल का
बीते हुए दिन मिल जाए जहां
मुझे ऐसी डगर ले जाओ
हो मुझे ऐसी डगर ले जाओ
मैं टूटी हुई एक नैया हु
मुझे चाहे जिधर ले जाओ

आँसू न बहाओ मेरे लिए
घूम मुझको अकेले सहने दो
टूटे न तुम्हारा नाजुक दिल
यह दर्द मुझ ही तक रहने दो
अब्ब छोड़ दो मुझको राहो में
या दूर नगर ले जाओ
या दूर नगर ले जाओ
मैं टूटी हुई एक नैया हु
मुझे चाहे जिधर ले जाओ

Trivia about the song Main Tooti Huyi Ek Naiya Hoon by Mohammed Rafi

Who composed the song “Main Tooti Huyi Ek Naiya Hoon” by Mohammed Rafi?
The song “Main Tooti Huyi Ek Naiya Hoon” by Mohammed Rafi was composed by Naushad, Shakeel Baduyani, BADAYUNI SHAKEEL, SHAKEEL BADAYUNI.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious