Main Zindagi Me Hardam Rota Hi Raha Hu

Rajendra Krishan

पहले पैसा फिर भगवान बाबू देते जाना दान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी बाबू आना दो आना
ओ पहले पैसा फिर भगवान बाबू देते जाना दान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी बाबू आना दो आना

टिकट स्वर्ग की बेच रहा है ये अन्धी आँखों वाला
टिकट स्वर्ग की बेच रहा है ये अन्धी आँखों वाला
अरे थोड़ी सी हैं सीटें बाकी जल्दी करना लाला
अरे तू दो दिन का मेहमान अपनी मंज़िल को पहचान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी बाबू आना दो आना
ओ पहले पैसा फिर भगवान बाबू देते जाना दान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी बाबू आना दो आना

जनम-जनम का पाप दान के साबुन से धुल जाए
जनम-जनम का पाप दान के दान के
दान के साबुन से धुल जाए
यहाँ जो देवे एक लंगोटी वहाँ पे बिस्तर पाए
अरे क्या सोच रहा नादान ये सौदा कितना है आसान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी बाबू आना दो आना
ओ पहले पैसा फिर भगवान बाबू देते जाना दान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी बाबू आना दो आना

वाह रे मेरे भोले मालिक तेरी न्यारी लीला
वाह रे मेरे भोले मालिक तेरी न्यारी लीला
अरे तू भी दर्शन उसी को देवे करे जो खीसा ढीला
अरे मैं हूँ मालिक का दरबान कर लो मुक्ति का सामान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी बाबू आना दो आना
ओ पहले पैसा फिर भगवान बाबू देते जाना दान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी बाबू आना दो आना

Trivia about the song Main Zindagi Me Hardam Rota Hi Raha Hu by Mohammed Rafi

Who composed the song “Main Zindagi Me Hardam Rota Hi Raha Hu” by Mohammed Rafi?
The song “Main Zindagi Me Hardam Rota Hi Raha Hu” by Mohammed Rafi was composed by Rajendra Krishan.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious