Maine Poochha Chand Se [Lofi Flip]

ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN

मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं
मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं
चाँद ने कहा चाँदनी की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं
चाँद ने कहा चाँदनी की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से

मैंने ये हिजाब तेरा ढूँढा हर जगह शवाब तेरा ढूँढा
कलियों से मिसाल तेरी पूछी फूलों में जवाब तेरा ढूँढा
मैंने पूछा बाग से फ़लक हो या ज़मीं ऐसा फूल है कहीं
बाग ने कहा हर कली की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से

हो चाल है के मौज की रवानी ज़ुल्फ़ है के रात की कहानी
होठ हैं के आईने कंवल के आँख है के मयकदों की रानी
मैंने पूछा जाम से फलक हो या ज़मीं ऐसी मय भी है कहीं
जाम ने कहा मयकशी की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से

Trivia about the song Maine Poochha Chand Se [Lofi Flip] by Mohammed Rafi

Who composed the song “Maine Poochha Chand Se [Lofi Flip]” by Mohammed Rafi?
The song “Maine Poochha Chand Se [Lofi Flip]” by Mohammed Rafi was composed by ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious