Mein Bandar Hun Shahar Ka Tu Vanmanus Jungli

Rajinder Krishan

मैं बंदर हू शहर का
तू वनमानुष जंगली
आज पता ये चल गया
तू असली है मै नकली
तू है मेरा चाचा हाहहाहा
कितना अच्छा है ये मेरा चाचा
वाह वाह
तू है मेरा चाचा, मै भतीजा तेरा
ना मैं तुझसे जुदा ना तू मुझसे जुदा
वाह रे मेरे अच्छे चाचा वाह
मेरे बाप का बाप था भाई तेरा
ना मै तुझसे जुदा ना तू मुझसे जुदा
देखो तो कान भी एक जैसे
तू है मेरा चाचा मै भतीजा तेरा
ना मै तुझसे जुदा ना तू मुझसे जुदा

एक दादा की संतान है हम
एक दादा की
एक दादा की संतान है हम
रिश्ते मे भाई जान है हम
कम्बख़्त ज़माना बदल गया
तू मुझको मै तुझको भूल गया
ना मै तुझसे जुदा ना तू मुझसे जुदा
अरे नाक भी एक जैसी वाह
तू है मेरा चाचा, मैं भतीजा तेरा
ना मै तुझसे जुदा ना तू मुझसे जुदा

आ प्यार से, लग जा मेरे गले
जलती है अगर दुनिया तो जले
आँखो से दूरी का परदा हटा
मै हू तेरा सगा तू है मेरा सगा
ना मै तुझसे जुदा ना तू मुझसे जुदा
अरे बस बाकी दिल की कसर है
तू है मेरा चाचा, मैं भतीजा तेरा
ना मै तुझसे जुदा ना तू मुझसे जुदा

Trivia about the song Mein Bandar Hun Shahar Ka Tu Vanmanus Jungli by Mohammed Rafi

Who composed the song “Mein Bandar Hun Shahar Ka Tu Vanmanus Jungli” by Mohammed Rafi?
The song “Mein Bandar Hun Shahar Ka Tu Vanmanus Jungli” by Mohammed Rafi was composed by Rajinder Krishan.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious