Mere Ram Kahan Ho Tum

Mohammed Rafi, Sudha Malhotra

मेरे राम कहा हो तुम
मेरे राम कहा हो तुम
बिरहा का दुख ना सहा जाए
मेरे राम कहा हो तुम

मेरे प्राण कहा हो तुम
मेरे प्राण कहा हो तुम
के तुम बिन अब ना रहा जाए
मेरे प्राण कहा हो तुम

चाँद तुम्हे मेरी धरती पल में
चाँद तुम्हे मेरी धरती पल में
काली कमाल की फूँक के जल में
आज च्छूपी किस बदल दल में
आज च्छूपी किस बदल दल में
मुख ना दुख लाए
मेरे प्राण कहा हो तुम
के तुम बिन अब ना रहा जाए
मेरे प्राण कहा हो तुम

चरण तुम्हारे मुझसे च्छुके
चरण तुम्हारे मुझसे च्छुके
आश् ना टूटी ना आँसू रुके
तुमसे इतना रूठे
तुम तो हुंसे उतना रूठे
दुख में नही आए
बिरहा का दुख ना सहा जाए
मेरे राम कहा हो तुम

चाँद सिया से मुझको मिलाए
चाँद सिया से मुझको मिलाए
राह में मेघ लगा है डीप भुजा जाए
मेरे राम कहा हो तुम
मेरे प्राण कहा हो तुम
के तुम बिन अब ना रहा जाए
मेरे प्राण कहा हो तुम
कहा हो तुम कहा हो तुम
कहा हो तुम
कहा हो तुम

Trivia about the song Mere Ram Kahan Ho Tum by Mohammed Rafi

Who composed the song “Mere Ram Kahan Ho Tum” by Mohammed Rafi?
The song “Mere Ram Kahan Ho Tum” by Mohammed Rafi was composed by Mohammed Rafi, Sudha Malhotra.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious