Meri Jaan Main Janta Hoon

Anand Bakshi

मेरी जां मेरी जां
मैं जानता हूं तू है खफा पेहचानता हूं
पर क्या करूं हाए क्या करूं
ये दिल तेरा दीवाना है
मेरी जां मेरी जां
मैं जानता हूं तू है खफा पेहचानता हूं
पर क्या करूं हाए क्या करूं
ये दिल तेरा दीवाना है
मेरी जां मेरी जां

नैना झुके झुके है जादू रुके रुके है
इनको चलने भी दे
शम्मा दीवाना बनके अपना परवाना बनके
तू हुमको जलने भी दे
मेरी जां मेरी जां
मैं जानता हूं तू है खफा पेहचानता हूं
पर क्या करूं हाए क्या करूं
ये दिल तेरा दीवाना है
मेरी जां मेरी जां

काजल लगा के लूटा पागल बना के लूटा
तूने ढाया सितम
उसपे खफा है हमसे सारा गीला है हमसे
ये क्या अदा है सनम
मेरी जां मेरी जां
मैं जानता हूं तू है खफा पेहचानता हूं
पर क्या करूं हाए क्या करूं
ये दिल तेरा दीवाना है
मेरी जां मेरी जां

कल एक नज़ुमी देखा, उसने देखी ये रेखा सो वो केहने लगा
दिल है तेरा बेकाबू तेरे तो दिल मे बाबू, कोई है रेहने लगा
मेरी जां मेरी जां
मैं जानता हूं तू है खफा पेहचानता हूं
पर क्या करू हाए क्या करू
ये दिल तेरा दीवाना है
मेरी जां मेरी जां

Trivia about the song Meri Jaan Main Janta Hoon by Mohammed Rafi

Who composed the song “Meri Jaan Main Janta Hoon” by Mohammed Rafi?
The song “Meri Jaan Main Janta Hoon” by Mohammed Rafi was composed by Anand Bakshi.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious